Surprise Me!

डेंगू होेने पर क्या खाना चाहिए, 4 चीजों से सेवन से मिलेगा जल्द फायदा | Boldsky

2021-10-28 485 Dailymotion

Even though the cases of corona virus are not increasing as fast in the country as before, but in the midst of all this, dengue has spread rapidly and people are falling prey to dengue in many parts of the country. It is not that dengue has come to the fore for the first time, rather its cases are reported every year, but this year its outbreak is increasing significantly. At the same time, after the change in the weather, it is seeing an increase. In such a situation, it is very important for us to protect ourselves and our family so that we do not fall ill with this dengue. There are some serious symptoms of this and by consuming some things, you can also protect yourself. So let's tell you about this.<br /><br />देश में अब भले ही पहले की तरह कोरोना वायरस के मामले तेजी से नहीं बढ़ रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच डेंगू ने अपने पांव तेजी से पसार लिए हैं और देश के कई हिस्सों में लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं। ऐसा नहीं कि डेंगू पहली बार सामने आया हो, बल्कि इसके मामले हर साल ही सामने आते हैं, लेकिन इस साल इसका प्रकोप काफी बढ़ रहा है। वहीं, मौसम में बदलाव होने के बाद से तो इसमें तेजी देखी जा रही है। ऐसे में हम इस डेंगू से बीमार न पड़े, इसके लिए हमें खुद का और अपने परिवार का बचाव करना बेहद जरूरी है। इसके कुछ गंभीर लक्षण हैं और कुछ चीजों का सेवन करके आप खुद का बचाव भी कर सकते हैं। तो चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।<br /><br />#Denguefever

Buy Now on CodeCanyon